अज्ञात ने स्कूली छात्र का अपहरण कर मांगी 20 लाख की फिरौती
![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231012-WA0585-843x1024.jpg)
बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र के कुमारबाग निवासी 9 वीं के छात्र आशीष कुमार के अपहरण की खबर से पूरा परिवार दहशत में जीने को विवश है। आशीष के पिता नग नारायण साह ने कुमारबाग ओपी में फिरौती के लिए पुत्र का अपहरण का मामला दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस ने फिरौती की रकम मांगने वाले अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। जिसमें बताया गया है कि उनका बेटा प्रतिदिन की तरह बुधवार को कुमारबाग स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ने गया। देर शाम तक जब वह पढ़कर घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन में जुट गए। इसी दौरान शाम करीब 7 बजे नगनारायण साह के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल संख्या 9708750876 से कॉल आया, जिसमे 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई है। कॉल करने वालों ने कहा कि तुम्हारा लड़का मेरे कब्जे में है। कल 12 बजे पुनः कॉल करूंगा, फिरौती की रकम का व्यवस्था कर लो, जो जगह बताएंगे वहां पर पहुंचा देना। उन्होंने धमकी दिया कि अगर पुलिस का सहारा लिया तो लड़के से हाथ धोना पड़ेगा।
Post Views: 103