Wed. Feb 5th, 2025
बेतिया : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय विद्यालीय अंडर 19 फुटबॉल बालक वर्ग के चयनित प्रतिभागी सीधे भाग लेंगे। कला, संस्कृति  एवं युवा  विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालीय फुटबॉल अंडर-19 बालक वर्ग चयन प्रतियोगिता दिनांक 10 -11 अक्टूबर 2023 को बेतिया स्थित महाराजा स्टेडियम में सम्पन्न हो गई।इस प्रतियोगिता में विभाग के प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारी तथा चयन समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित संख्या में खिलाड़ियों का चयन कर लिया। विदित हो कि सभी चयनित खिलाड़ी 67 वीं राष्ट्रीय विद्यालीय खेल प्रतियोगिता में बिहार टीम के लिए सीधे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। उपर्युक्त प्रतियोगिता में बिहार के लगभग 26 जिला के प्रतिभागी अपने क्रीड़ा कला कौशल का प्रदर्शन किया। विदित है कि टंकण  व लिपिकीय भूल के कारण चयनित प्रतिभागी को विभाग 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाना रहा, प्रशिक्षण शिविर को कृपया विलोपित समझा जाए अर्थात निश्चित संख्या में चयनित प्रतिभागी विभाग से सीधे निबंधन करा कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम की ओर से शामिल होंगे। उपर्युक्त जानकारी जिला खेल पदाधिकारी  पश्चिम चम्पारण विजय कुमार पण्डित ने दी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply