भिलाई के श्री शंकराचार्य महाविधालय जुनवानी भिलाई में कला विभाग द्वारा 10 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स हमर संस्कृति हमर चिन्हारी का आयोजन 7 अक्टूबर सें 18 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस कार्यशाला के द्वितीय दिवस के पहला पाली के प्रशिक्षण कला विभाग के विभागाध्यक्ष डाँ जयश्री शोध संस्थान ने बच्चो को छत्तीसगढ़ के मिटटी के गहनों के बारे में और उनको बनाने के नियम के बारे में चर्चा किया गया। कार्यशाला की दुसरा पाली में प्रशिक्षण उत्कर्ष श्रीवास्तव नें छत्तीसगढ़ के लोक गीतों में प्रमुख रूप से जसगीत के बारे में बताया गया है।