भिलाई में निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरु नगर में सात दिवसीय ध्यान योग साधना शिविर और आध्यात्मिक ज्ञान महायज्ञ का समापन इतवार को हुआ। इस कार्यक्रम में सदगुरु कबीर साधना मंदिर जमुई बिहार सें संत स्वामी रंजीत साहेब मुख्य रुप सें मौजूद थे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और विभिन्न प्रांतो के संत साधना शिविर में जितेन्द्र दास गोकरण लाल साहू लक्ष्मी साहू हीरालाल साहू अशोक साहू शिवकुमार कुमार साहू आदि लोग भी शामिल थे।