प्रेमप्रकाश पांडे लगातार 8 बार चुना लड रहे है। पांडेय अविभाजित मध्यप्रदेश में भी मंत्री रहे। और छत्तीसगढ़ बनने के बाद सर्वप्रथम विधानसभा अध्यक्ष फिर कैबिनेट मंत्री बने। सन् 1990 में कांग्रेस के रवि आर्य को हराकर वे पहली बार विधायक बने थे। 1993 में फिर कांग्रेस के बदरुद्वीन कुरैशी को हराया। 1998, 2003,2008,2013 और अब 2023 में भी पार्टी नें मौका दिया है।