Sat. Sep 13th, 2025

 

शहीद जवान राम लखन बैठा मानपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया निवासी दीप नारायण बैठा का पुत्र राम लखन बैठा बताया गया है 


बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया निवासी दीप नारायण बैठा का पुत्र राम लखन बैठा सीआरपीएफ जवान राम लखन बैठा छत्तीसगढ़ में तैनात बताया गया। कोरबा में कर्त्तव्य निर्वहन के क्रम में नक्सली हमला में शहीद होने की ख़बर बताई जा रही है। शहीद राम लखन बैठा की 2013 में सीआरपीएफ में चयन हुआ। इस समय छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा में पदस्थापित बताए गए। इस खबर के बाद आसपास के सभी क्षेत्रों में मातम पसरा हुआ है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply