Fri. May 9th, 2025
बेतिया पच: जिला में अवैध खनन के मामला मे पूजहां श्रीनगर पुलिस ने विभिन्न जगहों से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि  गिरफ्तार आरोपियों मे  जगदम्मापुर भारपटिया निवासी गिरधारी चौधरी,विजय कुमार  चौधरी,प्रमोद चौधरी, गम्भा चौधरी, कोहड़ा  फिल्ड निवासी बृजकिशोर सिंह, रंजन कुमार व कोहड़ा फुलवरिया निवासी बृजेश प्रसाद शामिल है। उनपर अवैध खनन करने व पुलिस पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज है । बताया  जाता है कि एक माह पहले पुलिस को सूचना मिली कि भवानीपुर तेगा चौक के समीप अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है । सूचना मिलने पर श्रीनगर पूजहां थाना की पुलिस वहाँ पहुँची, परंतु आरोपियों ने अन्य लोगो के सहयोग से पुलिस पर ही हमला कर दिया । जिसको लेकर बवाल खडा हो गया। आरोपियों द्वारा चौकीदारों के साथ नोकझोंक भी किया गया, फिर ट्रैक्टर व टेलर लेकर भाग खड़े हुए।  इस मामले मे पुलिस  ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया । इसी मामले को ले  पुलिस ने  गिरफ्तार कर न्यायालय सौंप दिया है ।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply