Tue. Jul 1st, 2025
नए किसानो को दी जाएगी अनुदान की प्राथमिकता
बेतिया : जिला अंतर्गत रबी फसलों के अनुदान का लाभ अब नए किसानों को दिया जाएगा।  जिन किसानों को पिछले तीन वर्षों से अनुदान का लाभ  रहा है। वैसे किसानों को इस बार लाभ से वंचित होना पड़ेगा। उपर्युक्त जानकारी नरकटियागंज के प्रभारी बीएओ अमरनाथ ठाकुर ने  शनिवार को किसान भवन में आयोजित बैठक के दौरान कही है। उन्होंने किसान सलाहकारों एवं समन्वयकों को निर्देश दिया कि वे किसानों में इसकी जानकारी दे और उन्हें योजना के बारे में बताएं। उन्होंने बताया कि किसान सूचना सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन 18 अक्टूबर तक ही लिये जायेंगे। इस पद के लिए कृषि के क्षेत्र में बेहतर करने वाले प्रगतिशील किसानों से आवेदन स्वीकार किए जायेंगे। उस आवेदन को जिला में भेजकर  उनकी उपलब्धियों का आकलन कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष का चुनाव होगा। बैठक में राई की कलस्टर खेती, डीजल अनुदान, पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर भी बीएओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। वही उन्होंने बाग बगीचे का पर्यवेक्षक प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर  सौंपने का निर्देश सम्बंधित लोगों को दिया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply