रिसाली के करीब 40 वाडों में एक समय पर जनप्रतिनिधियो व नागरिको नें श्रमदान किया। मेंयर शशि सिन्हा व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू नें मानव श्रृगला भी बनवाई। लगभग 4घंटे के प्रयास के बाद महापौर की टीम नें मैत्री नगर के उजाड हो चुके गार्डन को संवारा। एमआईसी मेंबर चंद्रभान ठाकुर, जमुना ठाकुर विलास राव बोरकर संतू दास मौजूद थे। इधर छत्तीसगढ़ घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा दुर्ग के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी के मार्गदर्षन में मिनीमाता चौक पुलगांव गौरव पंथ दुर्ग में साफ सफाई की गई।