Mon. Sep 16th, 2024
पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस के योगापट्टी थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में भाईयों के बीच घरारी के हिस्से के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल माता की मौत मामले में एक पुत्र के फर्द व्यान के आधार पर दूसरे पुत्र और पतोहू पर हत्या की प्राथमिकी योगापट्टी थाना में दर्ज हो गई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि मृत महिला पानमति देवी के एक पुत्र सिकन्दर चौधरी जो उनके साथ रहता है उसके फर्द व्यान पर पुलिस ने दूसरे पुत्र सुभाष चौधरी और उसकी पत्नी ललिता देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला हत्या मामला में छापामारी कर ओझवलिया गांव से प्राथमिकी अभियुक्त सुभाष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे गुरूवार को न्यायालय को सौंप दिया जाएगा। ज्ञात हो कि योगापट्टी थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में घराड़ी की दो कठ्ठा जमीन के विवाद को लेकर गांव के सुभाष चौधरी और सिकन्दर चौधरी के बीच मारपीट के क्रम में अपने बेटों को मारपीट करते देख झगड़ा छुड़ाने गई, मां पानमति देवी की एक भाई सुभाष चौधरी ने लाठी डंडे से पीटकर मौत की घाट उतार दिया गया। मामले में मृत महिला के पुत्र के दुसरे पुत्र सिकन्दर चौधरी के फर्द व्यान में दूसरे पुत्र सुभाष चौधरी और उसकी पत्नी ललिता देवी पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply