भिलाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान और आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति की ओर से महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर परिचर्चा का आयोजन 2 अक्टूबर को जेपी प्रतिष्ठान रुआबांधा एचएससीएल काँलोनी में किया गया हैं अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वी जयंती और देष के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119 वी जयंती पर सोमवार सबेरे लगभग 10 बजे सें आयोजन हुआ,
जिसका विषय संविधान एंव वर्तमान राजनीति होगा। वरिष्ठ नेता बदरुद्वीन कुरैशी पूर्व विधायक प्रदीप चौबे वरिष्ठ अधिवक्ता जीमल अहमद गुलाब पटेल और शिवनारायण कुशवाहा सहित टनय लोग इसमें भाग लेगे। महासचिव नाद्किशोर साहू नें मौजूदगी की अपील की है।