मारपीट विवाद में एक महिला की मौत
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत योगापट्टी थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में मंगलवार को मारपीट विवाद में पुत्र ने अपनी मां को मारपीट कर घायल कर दिया आपको बता दें कि पुर्व में जमिनी विवाद को लेकर मां व पुत्र में मारपीट हो गई मृतक महिला की पहचान ओझवलिया गांव निवासी स्व बाबूलाल चौधरी की पत्नी पानमती देवी की योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र में ईलाज के दौरान मौत हो गई । मृतक की बेटा सुभाष चौधरी ने अपने ही पुर्व में जमिनी विवाद को लेकर मारपीट कर मार डाला।
परिजनों ने मृतक महिला की शव अपने हाथ में लेकर एंबुलेंस को लेकर दर दर भटक रहा वहीं पीएचसी के डाक्टरों ने परिजन से कहा कि एंबुलेंस करीब दस दिनों से खराब हो गई है जिससे लेकर परिजनों व एंबुलेंस चालकों के साथ घंटों हल्ला हंगामा होता रहा वहीं एंबुलेंस ड्राइवर ने जब मीडिया को देखा तो परिजनों से कहा कि एंबुलेंस में कोई दिक्कत नहीं है वहीं मृतक के परिजनों ने हाथ में शव लेकर अस्पताल परिसर में घंटे चक्कर लगाए उसके बाद एंबुलेंस चालकों ने शव को बेतिया ले गए