पिता का हत्यारा पुत्र गिरफ्तार
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत गोपालपुर क्षेत्र के मोहछी नयन गांव में 20 मई की रात पिता के सोये अवस्था में कूंचलकर हत्या करने वाले हत्यारा पुत्र राजन कुमार पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी उसके ससुराल कुमारबाग थाना के भंगहा माई स्थान गांव से मंगलवार की सुबह हुई है। पलिस को यह सफलता घटना के चार महीने बाद मिली है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरूप राय ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पिता के हत्यारे ने पूछताछ में बताया कि वह परिवार समेत ससुराल वालों के व्यवहार से तंगआ चुका था। मानसिक रूप से परेशान हत्यारे ने अंत में कुदाल के पाश (कुदाल का पिछला हिस्सा) से कूंचलकर पिता की हत्या कर फरार हो गया था।घर से लेकर ससुराल तक उसे कोई महत्व नहीं देता था।सभी लोग प्रताड़ित करते थे।घर में माता-पिता व बहन भी पुत्र व भाई का स्थान नहीं देते थे।माता व पिता उसके सामने दूसरे को बड़े प्यार से खिलाते पिलाते थे। उसे नहीं पुछा जाता था। मना करने के बाद भी पिता ने जमीन बेच दी थी।जो शेष बचा था उसे भी बंधक रख दिया था।अंत में उसने अपने पिता को मारने का फैसला ले लिया।इंस्पेक्टर श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार पुत्र ने 20 मई की रात सोये हुए अवस्था में कूंचलकर अपने पिता रामा पंडित की हत्या कर फरार हो गया था।इस मामले में घटना के दूसरे दिन मृतक की पत्नी कलावती देवी ने गिरफ्तार पुत्र समेत तीन के विरूद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज करायी थी। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।