बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा गांव निवासी एक युवक का अपहरण यूपी के पडरौना से कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक सोमवार को दवा कराने व एटीएम से पैसा निकालने पडरौना गया था। वही अपराधियों ने युवक के मोबाईल से मैसेज कर 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। युवक के चाचा जगेश खटीक द्वारा पडरौना कोतवाली व धनहा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है।
आवेदन के अनुसार तमकुहा गांव निवासी राजेश खटीक का 18 वर्षीय पुत्र संदीप खटीक सोमवार को अपनी इलाज कराने यूपी के पडरौना गया। जहाँ डॉक्टर अशोक सिंह यहाँ नंबर लगवाया व नंबर में देरी होने पर एटीएम से पैसा निकालने के लिए शहर में चला गया। उसके बाद वापस नही लौटा। परिवार के लोग चिंतित होकर खोजबीन शुरू किए। शाम को संदीप खटीक के मोबाईल से उसके भाई प्रदीप खटीक के मोबाईल पर एक मैसेज आया, जिसमे 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई हैं। उसके बाद मोबाईल बंद कर दिया गया। फिरौती के मांग के बाद परिवार वाले चिंतित होकर पडरौना कोतवाली एवं धनहा थाना में लिखित आवेदन देकर युवक की सलामती की गुहार लगाई है। संदीप खटीक का भाई प्रदीप खटीक ने बताया की संदीप तमकुहा मॉडल स्कूल में 12वी कक्षा का छात्र है। इधर संदीप के अपहरण की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
इस मामले में पुलिस निरीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया कि, आवेदन के आलोक में पुलिस युवक की बरामदगी की शिक्षा में प्रयास शुरू कर दी है।