Wed. Feb 5th, 2025

पुलगांव थाना के अतंर्गत बीतेे रात में शिवनाथ नदी के छोटे पुल पर गणेश विसर्जन के दौरान पैर में गरम चाय गिरने को लेकर दों लोगो के बीच जमकर विवाद हुआ इसके बाद खूनी संघर्ष शुरु हो गया इस दौरान एक युवक की हत्या हो गई मृतक ग्रीन चौक   रहने वाले राहुल साहू उम्र करीब 22 साल बताया गया है। इसके बाद स्थानीय लोगों नें अंजोरा पुलिस चौकी  के पास चक्काजाम कर विरोध दर्ज कराया। इधर पुलिस नें सीसीटीवी केमरें के जरिए आरोपीयो की  तलाश  शुरुकर दी गई है।

बीते रात करीब 1 बजे ग्रीन चौक  दुर्ग और कैम्प 1 भिलाई और सदस्य विसर्जन के लिए पहुचे थे। इस दौरान ग्रीन चौक  गणेशत्सव समिति के सदस्य चाय पीने के लिए चले गए ग्रीन चौक  रहने वाले राहुल साहू उम्र करीब 22 साल दोस्तो के साथ चाय पीने गया और हाथ सें गिर गया और गर चाय युवक के पैर में पड गया इसी बात में दोनो में विवाद हुआ और एक युवक के मौत हो गया।

Spread the love

Leave a Reply