श्रीनगर थानाध्यक्ष पदोन्नत, बने पुलिस इंस्पेक्टर

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत पुजहां श्रीनगर थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह की पदोन्नत कर पुलिस निरीक्षक बनाया गया है। बेतिया पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने पदोन्नत सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर का स्टार लगाकर सम्मानित किया गया। इंस्पेक्टर बने अमित कुमार सिंह ने कहा कि कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करता रहा, अब पर्यवेक्षण व अन्य दायित्व का निर्वहन भी निष्ठापूर्वक करेंगे। श्रीनगर थाना क्षेत्र की जनता उनकी पदोन्नति की खबर से प्रसन्न है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उनके जैसा ईमानदार, कर्मठ, निष्ठावान, निर्भीक व चंबल की घाटी कहे जाने वाले पुजहां श्रीनगर थाना क्षेत्र में अमन चैन व सुकून की जिंदगी स्थापित करने वाले थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को धन्यवाद दिया।
Post Views: 172