Fri. Sep 12th, 2025

भिलाई -ः जामुल थाना पुलिस नें अवैध शराब परिवहन करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास 40 पौवा अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जामुल थाना के पुलिस नें बताया है कि पेट्रोलिंग के जरिए   किसी  अनजान आदमी सें सूचना मिली है। एक व्यक्ति जामुल तरफ सें सफेद रंग की गाड़ी में अवैध शराब परिवहन कर रहा हैं

सूचना पर एसीसी  चौक जामुल के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम चेतन निषाद बताया उम्र 21 साल डबरापारा बाजार चौक भिलाई 3 के रहनेवाले बताया है।

 

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply