Tue. Jul 1st, 2025

ससंद विजय बघेल नें भिलाई में प्रस्तावित ललित कला अकादमी के   देश में आठवें रीजनल सेंटर के ओपनीग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया हैं। उनके अथक प्रयास पर बीएसपी नें सेक्टर 1 का हाईस्कूल इसके बाबत देने का पत्र अकादमी को भेजा है। इसके सहमति को लेकर बुधवार को ललित कला अकादमी के एक्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर ड़ाँ अंकुष देवागन संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष कीर्ति व्यास सचिव हेमंत अनिल पांडे मीना देवांगन प्रशांत  सहित अनेक कलाकारों ने सासद के प्रति आभार जताया है।

Spread the love

Leave a Reply