Thu. Sep 11th, 2025

थाना भिलाई 3 के अंतर्गत पुरैना में बच्चों के विवाद में एक महिला की हत्या हो गई। पुलिस नें बताया कि 2 सितम्बर को आमा कुआ चौक पुरैना में रहने वाली दुर्गावती कष्यप उम्र करीब  56 साल का पडोस में रहने वाले बच्चो के साथ कुछ झगड़ा हो गया था । इस गुस्से में

 

आकर दुर्गावती कष्यप लाटी लेकर पंडोसी बच्चों को दौड़ा दी उसे देखकर इंदु के साथ पलक और देवानंद निषाद आकर दुर्गावती कष्यप के साथ गाली गलौज करने लगी और पलक निषाद नें दुर्गावती कष्यप को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और देवानंद निषाद नें लाटी सें हमला करके गंभीर रुप सें घायल कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply