Fri. Sep 12th, 2025

बिहार राज्य उद्योग मंत्री समीर महासेठ व विधायक पवन जायसवाल

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित जर्जर नगर भवन में कलवार विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित बलभद्र देव और सहस्त्रार्जुन महाराज की पूजा में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद, बिहार के राज्य उद्योग मंत्री समीर महासेठ तथा विधायक पवन जायसवाल को पूजा के पूर्व पहुंचना था, लेकिन किसी कारणवश यह सभी महानुभाव नियत समय पर नहीं पहुंचे, लेकिन व्यस्तता पर आस्था भारी दिखा, दर्शन के अभिलाषी तीनों मुख्य अतिथियों का देर रात तक आगमन हुआ। आगत अतिथियों ने सर्वप्रथम बलभद्र देव एवं सहस्त्रार्जुन महाराज के दर्शन किए तदुपरांत अतिथियों का स्वागत कलवार विकास समिति के अध्यक्ष डॉ सुशील चौधरी ने अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट देखकर किया। पवन जायसवाल का स्वागत बेतिया नगर निगम की उपमहापौर गायत्री देवी ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ का स्वागत अंगवस्त्र से किया गया। तत्पश्चात पवन जायसवाल तारा किशोर प्रसाद और समीर महासेठ ने बारी-बारी से समाज के लोगों के साथ संवाद किया। पूर्व से पहुंचे भाजपा के नेताओं ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रमन गुप्ता, जिला अध्यक्ष नीरज सोनी, जिला कार्य अध्यक्ष दीपक वर्मा, जिला संरक्षक विनय कुमार तथा जिला सह मंत्री जीतेंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से परिचय देते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री  तारा किशोर प्रसाद तथा विधायक पवन जायसवाल को राम दरबार भेंट कर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया
इस कार्यक्रम के दौरान ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जर्जर नगर भवन के सम्बंध में चर्चा करते हुए रमन गुप्ता ने बताया कि यह नगर भवन जर्जर हो गया है। ऑफीशियली नगर भवन किसी को जिला प्रशासन नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि शहर का एकमात्र यह नगर भवन है, जो कम खर्चे में किसी भी कार्यक्रम के लिए सुविधाजनक रहा है। उपर्युक्त टाउन हॉल के जर्जर होने से जिलावासियों  को इसका लाभ अब नहीं मिल पा रहा है। इसका भी बुकिंग अब बंद हो गया है, अगर जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर हो जाए तो नगर भवन का जीणोद्धार कोई बड़ी बात नहीं है। इस इस दौरान समाज के गणमान्य और कलवार समाज के लोग शामिल हुए ।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply