Fri. Sep 12th, 2025

पटना/ शिवहर: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी ने राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर शिवहर के महात्मा गाँधी नगर भवन में विशेष परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया। कार्यक्रम से पूर्व बदौड़ा स्वरोजगार विकास संस्थान, शिवहर के छात्राओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाली गई।  जिला समाहरणालय के प्रवेश द्वार से निकली रैली महात्मा गाँधी नगर भवन परिसर तक पहुंच सम्पन्न हुई। जिसको नगर परिषद, शिवहर अध्यक्ष राजन नंदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राम शंकर, जिला पदाधिकारी, शिवहर, अतुल कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त, शिवहर, कृष्णमोहन सिंह, अपर सामाहर्ता, शिवहर, मो. अफाक अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी, डॉ.दीपक कुमार, जेल अधीक्षक, शिवहर, राजन नंदन सिंह, सभापति, नगर परिषद, शिवहर, सीमा हैदर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), शिवहर, गुलाम कौसर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, (जीविका), शिवहर, नवनीत कुमार, डीपीओ, पिरामल फाउंडेशन, एलडीएम एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्योलित कर किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, मोमेंटो तथा पौधा देकर किया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विचार रखते हुए शिवहर के जिला पदाधिकारी राम शंकर ने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार कुपोषण को मिटाने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है। सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह घोषित कर सभी माध्यम से सभी को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित दर्शकों को दैनिक जीवन में पोषक तत्वों से भरे समग्रीयों का सेवन करने की अपील किया। जिससे आमजन का स्वास्थ्य ठीक होगा तभी सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत और समर्थ भारत बनेगा। शिवहर नगर परिषद सभापति, राजन नंदन सिंह ने पोषण का महत्व समझाते हुए कुपोषण को मिटाने का आह्वान किया। उप विकास आयुक्त, अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि पोषण अभियान से आम जनता में जागरूकता आ रही है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार को धन्यवाद दिया। कृष्ण मोहन सिंह, एडीएम, शिवहर ने कहा कि परिवार एवं समाज के समृद्धि के लिये पोषण के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। अपने सम्बोधन में अनुमंडल पदाधिकारी अफाक अहमद ने कहा कि पोषण से ही राष्ट्र समृद्ध हो सकता है। डॉ. दीपक कुमार, जेल अधीक्षक, शिवहर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पोषण पर ही हमारा जीवन निर्भर करता है इसलिए हम सब को पोषण के प्रति जागरूक रहना है। कार्यक्रम में पूर्व आयोजित मेंहदी सह रंगोली प्रतियोगिता तथा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। मेंहदी सह रंगोली प्रतियोगिता में भारती कुमारी, रंजीता कुमारी, सरिता कुमारी, गुड़िया कुमारी एवं मनीषा कुमारी को पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में खुशबु कुमारी, पूजा कुमारी, मंजू कुमारी, मालती देवी, रानी कुमारी, बबिता कुमारी ने पोषण से सबंधित प्रश्नों के सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार पदाधिकारी जावेद अंसारी ने बताया कि भारत सरकार ने सितंबर 2023 माह को छठा राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पोषण जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जादूगर राजू कुमार (सम्राट मैजिक) द्वारा जादू का खेल प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन में जिला प्रोग्राम कार्यालय (आईसीडीएस) की प्रमुख भूमिका रही। जिसके द्वारा पोषण प्रदर्शनी, अन्न प्रासान, गोद भड़ाई, रंगोली का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन जिला पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिवहर जिला के आकाशवाणी के संवाददाता हरिकांत सिंह ने किया। इस अवसर पर मंत्रालय के ग्यास अख्तर, अर्जुन लाल हरिजन तथा राकेश कुमार भी उपस्थित रहे।

 

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply