Wed. Feb 5th, 2025

दुर्ग अंडा : गांव चिंगरी के आंगनबाडी केंद्र 1से3 में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। वजन त्यौहार के दौरान बच्चो का वजन किया गया और उसके माताओं के पोषण की जांच भी की गई है। बच्चो का वजन कम होने पर उन्हे पौष्टिक आहर भोजन और फल फूल के बारे में जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं तथा बच्चो के माता पिता भी शामिल हुए। सरपंच पुष्पा देशमुख  नें कहा कि वजन त्यौहार का मुख्य उद्देश्य जन जन में कुपोषण के प्रति जागरुकता लाना हैं।  कुलेस्वर  साहू , नंदिनी देशमुख  मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply