Fri. Sep 12th, 2025

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के विभिन्न प्रखण्ड में आसन्न लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत लगभग सभी पार्टियों ने तैयारियां प्रारम्भ कर दिया है। पश्चिम चम्पारण जिला में राजद ने चुनाव जीतने की रणनीति बनाया है, जिसके अनुसार वन बूथ इलेवन यूथ तैयार किया है। बूथ लेबल कार्यकर्ताओं की सशक्तता की बदौलत भाजपा चुनाव जीतने में सफल रही है। भारतीय जनता पार्टी ने वन बूथ टेन यूथ की तर्ज़ पर युवा राजद जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर 11 युवाओं की ब्रिगेड तैयार करना प्रारम्भ किया है। युवा राजद जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने ‘वन बूथ इलेवन यूथ’ का शुभारम्भ लौरिया विधान सभा क्षेत्र से किया है। मुकेश कुमार ने बताया कि बूथवार समर्पित युवाओं की सूची तैयार की जा रही है। युवा राजद जिलाध्यक्ष के अनुसार पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी की जीत सुनिश्चित कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम चम्पारण जिला में पहले राजद अधिकांश विधानसभा क्षेत्र में मजबूत स्थिति बनाकर किला फतह करता रहा। विगत दो दशक से पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्र में 2 को छोड़ 7 पर भाजपा का कब्ज़ा है, वाल्मीकिनगर विधानसभा जदयू और सिकटा विधानसभा क्षेत्र भाकपा माले की झोली में है। आसन्न लोकसभा चुनाव में जदयू अपनी सीट बचाने की कवायद में है और राजद वजूद बचाने की जुगत में, जबकि भाजपा अब सीट बचाने की गुरुत्तर जिम्मेदारी सम्राट चौधरी को सौंप चुकी है। राजद का विशेष फोकस विश्वसनीय प्रत्याशी ढूंढना है। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की आगामी रणनीति क्या होगी, यह भविष्य बताएगा अलबत्ता युवा राजद के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव की रणनीति वास्तव में प्रशंसनीय है, देखना है कि युवा राजद नेता अपने मिशन में कितना सफल होगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply