Fri. Jan 30th, 2026

छत्तीसगढ़ के भिलाई में  बीते  रात रोड में  इत्तफाक से  एक स्कूटर सवार के  मौके पर ही मौत हो गए । इत्तफाक दुर्घटना पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर हुआ । बताया जा रहा है कि गाड़ी के  ब्रेक फेल होने से चालक ने ट्रक को ब्रिज के ऊपर ही किनारे खड़ा कर दिया था। इसी दौरान देर रात एक तेज रफ्तार स्कूटर सवार पीछे से उसमें जा घुसा।

छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि उन्हें बृहस्पतिवार रात करीब  10 बजे डायल 112 की टीम से सूचना मिली थी कि पावर हाउस ब्रिज के ऊपर एक्सीडेंट हो गया है। 112 की टीम मौके पर पहुंची थी। इसके बाद छावनी थाने की टीम भी वहां पहुंची। मृतक की पहचान शिवा साहू  लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है  वे रहनेवाला छावनी भिलाई के रूप में हुई है। इसके बाद बरसते पानी में बॉडी  को सुपेला अस्पताल के  मॉर्च्युरी पहुंचाया गया।

Spread the love

Leave a Reply