इस्पात नगरी भिलाई स्थान सेक्टर 1 सी बजार स्थान पानी टंकी एवं सेक्टर 5 पानी टंकी के जर्जर स्थान को देखते हुए यह निर्णया लिया गया हैं कि इन टंकियो सें अब जल आपूति नही करे जायेगी। उपरोक्त सेक्टरो के टंकी के समीपवर्ती इलाके के जनता के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन टंकियो को बंद व अनफिट घोषित किया हैं।