Wed. Feb 5th, 2025

भिलाई संस्कार भारती कला साहित्य व रंगमंच के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था दुरुग जिला के शाला स्तर पर गणेश मंदिर हुडको के हाँल में चित्रकला के प्रतियोगिता शुरु किया कक्षा 1 से 12 वी तक चार समूह में श्री कृष्ण जीवन प्रसंग जीवन  दर्शन महाभारत प्रसंग के विषय में आधारित थे।

दुरुग भिलाई के अनेक स्कूलो के करीब 100 से अधिक विधार्थियों ने श्री कृष्ण जीवन प्रसंग पर एक सें बढ़कर एक चित्र बनाए। प्रतियोगिता का संयोजन गौतम शील अनुराधा फालके समीक्षा कोरान्ने मनीष ताम्रकार ने किया। प्रतियोगिता के पुरस्कार की घोषणा 17 सितंबर को होगे।

Spread the love

Leave a Reply