![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230914-WA0584-1024x448.jpg)
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के चनपटिया प्रखंड के गुरवलिया गांव में डोल मेला व कुश्ती प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें दिल्ली से मंगल पहलवान की टीम, उत्तर प्रदेश से बच्चन पहलवान की टीम, नेपाल बॉर्डर और स्थानीय पहलवानों ने अपना कुश्ती में दांव पेंच कला का प्रदर्शन किया। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भारत भूषण दुबे ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। एमएलसी सौरभ कुमार व समाजसेवी आलमगीर आलम ने पहलवानों को हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रारम्भ कराया। पहलवानों ने बारी बारी से अखाड़ा में कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। कई पहलवानों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली जो बराबरी पर छूटे। कई पहलवानों ने एक दूसरे को पछाड़ा और इनाम पाया। इस पहलवानी को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिससे पूरा मेला ग्राउंड भर गया, दर्शकों ने बीच-बीच में पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। तालियों की गड़गड़ाहट से अभिवादन करते दिखे। विजयी घोषित पहलवानों को कुश्ती समिति ने पुरस्कृत किया। इस डोल मेला व कुश्ती आयोजनकर्ता इंजीनियर सद्दाम ने बताया कि यह डोल मेला व कुश्ती प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर आयोजित किया जाता है। दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता को भविष्य में आयोजित करते रहने की घोषणा किया। समाजसेवी व चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी समीक्षा शर्मा ने प्रवास पर रहते हुए भी पहलवानों और कुश्ती आयोजित किया। आयोजकों को कुश्ती प्रतियोगिता (मल्ल युद्ध) जैसे भारतीय प्राचीन सभ्यता को जीवंत रखने के लिए समीक्षा शर्मा शुभकामना संदेश भेजा है।
Post Views: 155