![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230914-WA0636-1024x462.jpg)
भूमि विवाद में थानाध्यक्ष पर रिश्वत ले कर एक तरफा कार्रवाई का आरोप, भाकपा ने कहा बैरिया थाना बना है दलालों का अड्डा
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत बैरिया थाना पुलिस की निरंकुश एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को बैरिया प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अंचल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लूट-खसोट और तानाशाही रवैया को लेकर नारे बाजी भी की गई । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव ज्वालाकांत द्विवेदी ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दाखिल खारिज व परिमार्जन के नाम पर अंचल मे लूट मची है। थाना में भूमि विवाद में मोटी रकम लेकर बैरिया थानाध्यक्ष एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। विगत दिनों मलाही बलुआ पंचायत के अशोक पंडित को बैरिया पुलिस ने जमकर पिटाई किया। उसका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। मगर पुलिस के दवाब के कारण घायल अशोक का फर्द बयान नहीं हो रहा है। भाकपा ने कहा कि दोषी पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को अविलंब निलंबित किया जाए। घायल के बयान पर अविलंब एफआईआर दर्ज किया जाए। अगर ऐसा नही होगा तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगा । वीरेन्द्र राव ने कहा कि सभी को पचास यूनिट बिजली फ्री किया जाए । बबलू द्विवेदी ने कहा कि सरकारी भूमि पर बसे गरीबों को जांचोपरांत शीघ्र पर्चा दिया जाए । हरिहर साह ने कहा भाकपा अपने विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहा है । चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि सभी संविदा कर्मियों की नौकरी स्थाई की जाए । भाकपा कार्यकर्ताओ ने पहले प्रदर्शन किया। उसके बाद धरना पर बैठे। इन लोगो की मांग है कि मनरेगा कि मजदूरी पांच सौ हो, खिरियाघाट से लौकरिया और संतघाट से पखनाहा जाने वाली सडकों का उंच्चीकरण व चौडीकरण किया जाए । इसके अलावे दो दर्जन से अधिक मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया ।
Post Views: 108