Thu. Feb 6th, 2025
बिना नंबर प्लेट के पल्सर बाइक का दोनों लुटेरों न किया उपयोग, चनपटिया और आसपास के क्षेत्र में लूट की घटना को फिर से सिर उठा रहे असामाजिक तत्व 
 बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया रेलवे ढाला के समीप बाइक सवार अज्ञात दो लुटेरों ने गुरुवार को दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर भारत फाइनेंस के कर्मी अरविन्द कुमार गुप्ता की  बाइक लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने कैथवलिया चौक की तरफ का रुख किया। इस सम्बंध में चनपटिया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया परंतु फोन रिसीव नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  पुलिस लुटेरों की पहचान में लगी हुई है। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब 09:30 बजे भारत फाइनेंस चनपटिया शाखा के कर्मी अरविंद कुमार गुप्ता खर्ग पोखरिया गांव में रुपया कलेक्शन कर अपने कार्यालय जाने के क्रम में कैथवलिया रेलवे ढ़ाला को पार किया, तब तक पीछे से बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक  सवार दो युवक, ओवरटेक कर पिस्तौल के बल पर जबरन फाइनेंस कर्मी की बाइक रोक दी। बाइक रुकते ही पीछे बैठा एक ने पिस्तौल दिखा बाइक छीन ली और फरार हो गया। फाइनेंस कर्मी ने पुलिस को बताया कि दोनों कैथवलिया चौक होते हुए भाग गए।  इसके बाद फाइनेंस कर्मी ने घटना की सूचना चनपटिया पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मंटू कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये। इसी दौरान पुलिस ने कैथवलिया चौक पर बिना नंबर की एक पल्सर बाइक पर सवार युवक को संदिग्ध मानकर हिरासत में ले लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नही मिला है। पुलिस लुटेरों के गिरेबान तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply