Thu. Feb 6th, 2025
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया के बानूछापर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की चर्चा फिर हो रही है। यहाँ पल रहे अबोध कन्या को कई देशी एवं विदेशी दम्पत्तियों ने गोद लिया है। इस क्रम में बुधवार को केरल के दंपत्ति विनोद जॉय और दयना जॉय ने अपने संतान के रूप में 4.5 वर्ष की बालिका एवं तमिलनाडु के दंपत्ति मिस्टर वशनथन वी और थमरई सेल्वी ने 2.5 वर्ष की बालिका को गोद लिया। अपर समाहर्ता राजीव कुमार ने दम्पत्तियों को दत्तक ग्रहण आदेश एवं जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया। बच्चों को पाकर दोनों दम्पत्तियों की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा। दोनों दम्पत्तियों ने दत्तक ग्रहण के लिए सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी की वेबसाइट पर आवेदन दिया। सभी कानूनी प्रक्रिया जाँच उपरांत अबोध कन्या को गोद देते हुए दत्तक ग्रहण आदेश एवं जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता बेबी कुमारी, प्रभारी सहायक निदेशक शरणजीत कौर, बाल संरक्षण पदाधिकारी अजय पासवान, समन्वयक ब्रजेश कुमार  एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के सभी कर्मी उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply