Mon. Jun 30th, 2025

समेकित बाल विकास परियोजना नरकटियागंज सेक्टर 01 की जागरुकता के प्रति पहल

बेतिया : पश्चिम चम्पारण समेकित बाल विकास सेवा परियोजना प्रखण्ड नरकटियागंज में पोषण माह सितंबर में सरकार की योजनाओं की जानकारी टीवी वैन के माध्यम से नगर परिषद नरकटियागंज अंतर्गत सेक्टर 01 में दी गई। सेक्टर सुपरवाइजर दिल्जु कुमारी के नेतृत्व में सेविकाओं ने पोषण माह में सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी आमजन से साझा किया। इस क्रम में पर्यवेक्षिका दिल्जू कुमारी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रभा सिन्हा, अपर्णा राय, अहिल्या देवी, सुमित्रा कुमारी शर्मा, पम्मी, संगीता सिन्हा, संगीता कुमारी, सुषमा कुमारी, सीता कुमारी, पूनम गुप्ता, बबीता कुमारी व आमना खातून ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोशाक योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की जानकारी दिया। सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी वृतचित्र (शॉर्ट फिल्म) के माध्यम से दी गई। बताया गया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र पर सरकार प्रायोजित कार्यक्रम की सुविधा उपलब्ध है। जिसका लाभ पोषक क्षेत्र के लोग उठा सकेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषणयुक्त आहार, उपलब्ध है। सबने अपील किया कि अपने पास के पोषक क्षेत्र स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को भेजें। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

Spread the love

By suadmin

Leave a Reply