जिला पदाधिकारी ने मधुबनी प्रखंड के रंगललही पंचायत में गंडक नदी से कटाव का रविवार को निरीक्षण किया

बेतिया/बगहा। पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के रंगललही पंचायत में गादियानी टोला स्थित कटाव स्थल पर किये जा रहे सुरक्षात्मक कार्य का रविवार को जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने निरीक्षण किया। उस क्रम में जिला पदाधिकारी ने को बताया कि गंडक नदी ने विगत 4-5 दिन से काफी तेज गति में कटाव किया है, जिसके कारण पीपी तटबन्ध पर खतरा बढ़ा हुआ है। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अभियंता, जल निस्सरण एवं बाढ़ नियंत्रण, जल संसाधन विभाग, गोपालगंज ने बताया कि उन्हें इस कटाव की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई, तत्काल कटावरोधी कार्य प्रारंभ करा दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यतः नदी की धारा में बदलाव होने के कारण कटाव हुआ है। जिससे बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है। मुख्य अभियंता ने बताया कि कटाव की रोकथाम एवं बचाव को पर्याप्त संख्या में जिओ बैग्स उपलब्ध हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बैग्स की तैयारी विभिन्न स्थलों पर कराई जा रही है। इसी प्रकार से रोकथाम के लिए बोल्डर, परक्यूपाइन की पर्याप्त व्यवस्था भी स्थल पर उपलब्ध है। राउंड ओ क्लॉक मजदूरों से कार्य किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि आमजन को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हो, इसके प्रति सचेत रहते हुए कटाव निरोधी कार्य करना है। नदी के कटाव से बचाने को तकनीकि रुप से जो सम्भव हो करायें। जिस संसाधन की आवश्यकता हो उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। कटाव से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर सुरक्षात्मक कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि तटबंधों पर सतत पेट्रोलिंग करायें। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता किया एवं उनका फीडबैक लिया। ग्रामीणों ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य तेजी से कराया जा रहा है, लेकिन कार्य योजना की तैयारी के समय ग्रामीणों से विमर्श भी किया जाए, जिससे लोगों की समस्या के आधार पर कार्य योजना तैयार हो सके। जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कटाव से किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होने दिया जाएगा। आमजन निश्चिन्त रहें, सरकार एवं जिला प्रशासन सभी संभव प्रयास कर रहा है।

जिला पदाधिकारी ने रंगललही में निर्मित स्पर का निरीक्षण भी किया एवं आवश्यक निर्देश दिया। डीएम ने बीडीओ एवं सीओ को निर्देश देते हुए स्थिति पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया । उपस्थित मुखिया एवं ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील किया।
इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने सूचना के आधार पर धनहा-रतवल पुल के पश्चिम गाइड बांध के समीप हो रहे कटाव स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थल पर जीओ बैग्स पाए गए, जिनका उपयोग नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सहायक अभियंता को आवश्यकतानुसार जिओ बैग्स का सदुपयोग करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अनील राय, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण,अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, डॉ.अनुपमा सिंह विपिन कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य अभियंता, जल निस्सरण एवं बाढ़ नियंत्रण, जल संसाधन विभाग, गोपालगंज, चेयरमैन, फ्लड कंट्रोल, अधीक्षण अभियंता, लाल बहादुर गुप्ता, बाढ़ नियंत्रण अंचल पडरौना, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल उपस्थित रहे।
Post Views: 158