ऑडिटर की परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
पटना: बिहार की राजधानी पटना में 9 सितम्बर 2023 (शनिवार) को अभियान-40 (आई.ए.एस.) के कंकड़बाग स्थित सभागार में सम्मान समारोह-सह-शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुआ। उपर्युक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. (प्रो.) रासबिहारी प्रसाद सिंह (पूर्व कुलपति, पटना विश्वविद्यालय) ने कहा कि सिविल सेवा की परीक्षा में सफल होने के लिए विश्व विद्याालय की पढ़ाई से अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के अनूकुल उत्तर लिखने का अभ्यास करना होगा। इसके अतिरिक्त वरीय आई.ए.एस. गिरीवर दयाल सिंह ने प्रतियोगियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि सिविल सेवा में सफल होने के लिए पठन-पाठन, मनन और चिंतन के विषय का अध्ययन करना चाहिए। इस कार्यक्रम में ऑडिटर की परीक्षा में संस्थान के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक बिलास कुमार ने बताया कि अभियान-40 (आई.ए.एस.) समाज के निर्धन एवं कमजोर वर्ग के छात्रें को प्रेरित करना है कि वे सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल होकर अपना उज्जवल भविष्य बनायें। इस कार्यक्रम में चन्द्रिका प्रसाद सिंह (सेवानिवृत्त डीआईजी), पटना विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. आर.एन. दिवाकर, नवीनचन्द्र (सेवानिवृत्त आई.आर.एस.), अभियान-40 के कंकडबाग के केन्द्र प्रमुख कौशल कुमार सिंह एवं कंकड़बाग एवं बोरिंग रोड़, पटना शाखा के संकाय सदस्य भी उपस्थित रहें।