Fri. Sep 12th, 2025

अनमोल कुमार की रपट………

समस्तीपुर जिला में रोजगार एवं उद्यमिता विकास के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समस्तीपुर से सामाजिक कार्यकर्ताओं का जत्था बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से रविवार को रवाना हुआ। नई दिल्ली में महिलाओं की उद्यमिता को लेकर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें देश भर से स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। समस्तीपुर की टीम का नेतृत्व एन जी ओ संघ (बिहार) के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू एवं मार्गदर्शन प्रेम युथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार कर रहे हैं। संजय कुमार बबलू ने बताया कि महिलाएं सभी क्षेत्र में परचम लहरा रही है। इस प्रशिक्षण से महिलाओं के विकास के क्षेत्र में बिहार में नई रौशनी फैलेगी। टीम में एकता युवा मंडल के संस्थापक मोहम्मद एजाज, कविता मुखारिया, प्रेरणा विजय, सुजाता भूषण, देवानंद कुमार, रूपेश कुमार, राजा कुमार, रोहित कुमार, हर्षवर्धन, मनोज कुमार झा, धर्मेंद्र कुमार, श्वेता पल्लवी शामिल है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply