Wed. Jul 2nd, 2025
मृतक किशोरी साह के घर से पुलिस ने देशी शराब का पाउच बरामद किया
बेतिया/ मझौलिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिय थाना की पुलिस ने रविवार की पूर्वाहन लालसरैया के वार्ड नं 05 में एक व्यक्ति को घर में मृत पाया। बताया गया है कि मृतक किशोरी साह 31 वर्ष के घर पहुंची पुलिस ने उसके (मृतक) जेब से देशी शराब का पाउच बरामद किया है। मझौलिया के इंसेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बरामद शराब के पाउच की जांच की जायेगी। बताते चले कि शनिवार को लालसरैया वार्ड 05 निवासी अशोक साह की संदिग्ध मौत हो गयी। उपर्युक्त घटना शनिवार 12 बजे दिन की बताई गई है। दूसरी मौत किशोरी साह 35 वर्ष की हो गयी। किशोरी साह के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।मृतक के परिजनों का आरोप है कि दोनो की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply