जिला परिवहन कार्यालय बिचौलियों के चंगुल में, आम जन परेशान
बेतिया: जिला परिवहन कार्यालय में आम आदमी बिचौलियों के चक्कर में ठगे जा रहे हैं। शुक्रवार को लगभग 2:00 बजे दिन में अचानक परिवहन कार्यालय में शोर शराबें की आवाज सुनाई दी, आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग वहां पहुंचे, तो पता चला कि परिवहन कार्यालय में सक्रिय किसी दलाल ने शोर मचा रहे आदमी से लगभग ₹2000 काम करवाने के नाम पर ले रखा है, लेकिन एक तो काम नहीं हुआ। उस व्यक्ति का परिवहन कार्यालय और बिचौलिया का चक्कर लगाते चप्पल घिस गया हैं, लेकिन काम हुआ नहीं। उस व्यक्ति ने बताया कि मैं हार्ट, ब्लड प्रेशर और सुगर का मरीज हूं, लेकिन हमको दौड़ते दौड़ते इन लोगों ने हमारे सारे बीमारियों को बढ़ा दिया है। जिला परिवहन कार्यालय में उपस्थित कुछ अन्य बिचौलियों ने पीड़ित व्यक्ति को समझा बुझाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने पीड़ित व्यक्ति का काम शीघ्र करवाने का आश्वासन भी दिया। इस महत्वपूर्ण कार्यालय पर किसी का ध्यान नहीं है, छोटे से छोटे कामों के लिए लोगों को इतना दौड़ाया जाता है कि वह आदमी तंग आकर उस कम को किसी दलाल के हाथ में सौंप देता है।
Post Views: 113