Mon. Dec 23rd, 2024

गौरीपुर मझरिया गांव का नरकटियागंज से सड़क सम्पर्क भंग, चारों तरफ पानी ही पानी दृष्टिगोचर है

नरकटियागंज प्रखण्ड अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुंडिलपुर पंचायत के गौरीपुर मझरिया गांव का प्रखण्ड व अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज से सड़क सम्पर्क पूरी तरह से भंग हो गया है। गांव से निकलकर नरकटियागंज तक जाने वाली मुख्य सड़क पर रविवार की शाम में मनियारी एवं जमुआ नदी की बाढ़ का पानी चढ़ गया, जिसमें सड़क एकाएक विलीन हो गई। कुंडीलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभय सिंह एवं पैक्स अध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि गांव से बाहर निकलने के एक मात्र सड़क का बाढ़ में डूब जाना, ग्रामीणों को मुख्यालय से सम्पर्क भंग कर दिया है। इस सड़क पर पानी का दबाव बना कल सुबह बन रहा, शाम तक सड़क टूट गयी। देखते ही देखते पूरे गांव में बाढ़ का पानी भर गया। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव के स्कूल के पास सड़क के उपर तीन से चार फीट पानी बह रहा है। नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार के अनुसार गौरीपुर मझरिया गांव में पानी घुसने की सूचना मिली है। वहां पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply