बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत योगापट्टी थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव निवासी इकराम मियां के 19 वर्षीय पुत्र राज आलम की मृत्यु प्रवासी मजदूर के रूप में हरियाणा के सिरसा शहर स्थित एक होटल में हो गई है। हरियाणा के सिरसा शहर के एक होटम में काम कर रहे राज आलम की मृत्यु होटल के पाइप में बिजली की अर्थिंग स्पर्श होने से हो गई। घटना गुरुवार के सुबह की है। इसकी खबर मिलते ही मृतक राज आलम की गांव रुद्लपुर में कोहराम मच गया। योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के रूदलपुर गांव निवासी 19 वर्षिय मजदूर की मौत बिजली के स्पर्शघात से गुरूवार की सुबह हो गई। घटना की खबर के बाद मृत मजदूर के घर में कोहराम मच गया। मृत युवक अपने घर से दस दिन पहले उक्त होटल में बैरा का काम करने गया था। मृतक के बडे पिता आदालत मियां ने बताया कि हरियाणा के सिरसा शहर के प्रसिद्ध होटल में मृत राज आलम का बड़ा भाई राजा आलम वर्षों से काम करता रहा, लेकिन एक वर्ष पूर्व वह विदेश चला गया है। अपनी जगह पर उक्त होटल में अपने छोटे भाई राज आलम को दस दिन पहले काम पर भेजा। इसी बीच गुरूवार के ग्यारह बजे होटल के मैनेजर द्वारा फोन कर होटल में काम कर रहे राज आलम की मौत बिजली के स्पर्शघात से होने की बात बतायी गई। मौत की खबर के मिलने पर मृतक के पिता एकराम मियां गांव के दो अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लेने के लिए घर से रवाना हो चुके हैं। इधर मौत की खबर के बाद मृतक के घर में चीख पुकार होने लगी। परिजनों का बुरा हाल है।