छापामारी की भनक लगते ही नरकटियागंज की कई दवा दुकानें हो गई बंद
प्रबुद्धजनों ने औषधि निरीक्षक की कार्रवाई को खानापूरी बताया
नरकटियागंज : अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज और
शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंडई चौक स्थित दवा दुकान में गुरुवार को औषधि निरीक्षक ने छापामारी किया। छापामार दल में संयुक्त रूप से डीआई सतीश कुमार व नागेंद्र कुमार शामिल रहे। दोनों पदाधिकारियों ने दुकानदार हरदेव यादव से पूछताछ कर दवाओं की जांच की। जांच के उपरांत उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है कि बिना लाइसेंस के दवा दुकान का संचालन किया जा रहा है। क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने औषधि निरीक्षक की कार्रवाई को खानापूरी करार दिया। प्रबुद्ध जनों ने बताया कि क्षेत्र में जितनी अवैध दवा दुकान संचालित है, उन्हे स्वास्थ्य विभाग और औषधि निरीक्षको का परोक्ष संरक्षण प्राप्त है। हालाकि जांच के क्रम में दुकान में कुछ आयुर्वेदिक दवाईयां और कॉस्मेटिक्स सामग्री मिली। उन्होंने बताया कि जांच प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी। इधर, छापामारी की खबर मिलते ही आसपास के सभी दवा दुकानदारों में अफरा तफरी मची रही। पंडई चौक से लेकर नरकटियागंज तक की दवा की कई दुकानों को छापामारी की भनक मिलते ही दुकानदार बंद कर दिया।