बेतिया: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि (पीएम स्वानिधि) योजना अंतर्गत छोटे व्यवसायियों के कल्याण की योजना बनाई है। उपर्युक्त योजना यदि धरातल पर अच्छे से उतर जाए तो रोजगार सृजन में काफी सुविधा मिलेगी। देश में बेरोजगारी की समस्या समाधान की दिशा में प्रधानमंत्री की उपर्युक्त योजना की सार्थकता सिद्ध होगी। पीएम स्वानिधि योजना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक नरकटियागंज शाखा में ऋण शिविर का आयोजन किया गया। उपर्युक्त ऋण शिविर में पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत विभिन्न 51 फल सब्जी विक्रेता को मुख्य प्रबंधएक प्रवीण कुमार ने ऋण स्वीकृत पत्र (लोन सैंक्शन पेपर) प्रदान किया। ऋण स्वीकृति के पूर्व सभी पात्र व्यवसायियों का चयन बैक के क्षेत्र पदाधिकारी धीरज प्रसाद ने किया। मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि व्यवसायी क्षेत्र के आर्थिक विकास में मुख्य भूमिका का निर्वहन करते हैं। उनकी समृद्धि से बैंक सशक्त बनता है। बैंक से प्राप्त ऋण का सदुपयोग कर स्वयं और राष्ट्र की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करें। उपर्युक्त कार्यक्रम में नगर परिषद के कर्मचारी, मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, क्षेत्र पदाधिकारी धीरज प्रसाद और बैंककर्मी रत्नेश प्रकाश उपस्थित रहे।