बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड व थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के पंचायत सचिव आनंद कुमार से कतिपय तत्वों के मारपीट सम्बंधित प्राथमिकी गौनाहा थाना में अंकित की गई है, जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया है। नामजद लोगों में स्वच्छता पर्यवेक्षक तारकेश्वर प्रसाद व राजू मिश्रा शामिल है। गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि कांड अंकित कर अनुसंधान की जा रही है। बेतिया अस्पताल में कार्यरत तारकेश्वर कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बेतिया जीएमसीएच में चिकित्सारत स्वच्छता पर्यवेक्षक तारकेश्वर ने बताया कि स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली के लिए पंचायत सेवक आनंद कुमार को 200000 रुपए दिया गया। नियुक्ति पत्र मांगने के क्रम में 100000 रुपए की मांग पंचायत सेवक ने की, नोक झोक के दौरान श्री कुमार ने हमलेट से मारकर उनका सिर फोड़ दिया। सरकारी कर्मी होने का गलत लाभ लेकर उन्होंने प्राथमिकी अंकित करा उनपर कार्रवाई कराया है।