दुर्ग में बीते दिनो हुए समारोह में शामिल होने बायोडायवर्सिटी पार्क आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डाँ विस्वनाथ पाणिग्राही नें शमी का पौधा भेट किया। उन्हें बताया कि ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया साल 2019 से हर साल पौधा लगाते आ रहे हैं अभी तक लगभग 55 बडे भी हो चुके हैं 23 अगस्त यानी आज करीब 60 पौधा लगाएगें