दुर्ग जिले के धमधा ब्लाँक स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरेझर का उन्नयन हाईस्कूल के रुप में किया गया हैं उन्नयित हाईस्कूल का उदघाटन शिक्षा मत्री रविंद्र चौबे द्वारा बुधवार को किया गया उद्घाटन के अवसर पर शाला परिसर में पेड पौधा लगाया गया और विद्याथियों नें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति दी इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीएल डहरिया सहित जनप्रतिनिधि नागरिक शिक्षक और विधार्थी मौजूद थे।