Mon. Dec 23rd, 2024

मैत्री बाग में नवंबर तक नया मेहमान आएगे। इनमे रायल बंगाल टाइगर लायन और मगरमच्छ शामिल हैं। अदला-बदली  प्रोग्राम के तहत आने वाले अन वन्य प्राणियों के बदले मैत्री बाग सें सफेद बाघ का एक जोड़ा दिया जाएगा।

मैत्री बाग में अदला-बदली प्रोग्राम के तहत अंतिम 2016 यानी 7 साल पहले मध्यप्रदेश के मुकुदपुर जून को वन्य प्राणी भेजे थे। इनमे सफेद बाध का एक जोडा 3 परिधान दिए थे। इसके बाद में करोना काल के वजह सें अदला-बदली के  प्रोग्राम बंद था

Spread the love

Leave a Reply