नरकटियागंज : अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज के गोपाल ब्रह्मस्थान में असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान महासचिव डॉ वीरेंद्र नारायण ने किया। जिसमें आधुनिक भारत के निर्माता एवं भारत रत्न राजीव गांधी की 79वीं जयंती केक काट, हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष सागर श्रीवास्तव ने गोविंद कुमार को नगर अध्यक्ष एवं सुमित कुमार को नगर मीडिया प्रभारी पद पर मनोनित किया । कामगार कर्माचारी के चुन्नू पांडेय ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का और उनके उत्थान के लिए हमारा विभाग सदा कार्य करता रहेगा। इनको मजबूती प्रदान करने के लिए हम वचनबद्ध हैं।
प्रखंड अध्यक्ष मुजम्मिल हुसैन ने बताया कि हमारे शहर नरकटियागंज में राजमिस्त्री एवं हेल्पर के लिए हम नगर परिषद से मांग करेंगे कि इन कामगारों को स्थाई जगह सुनिश्चित कराएं।
राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उपस्थित विजय राम तूफानी, मदन प्रसाद, विनोद जायसवाल, बिरजू पटेल, कृष्ण कुमार, केशव कुमार गुप्ता, मनोज महतो, मुकेश वर्मा, कृष्ण शर्मा, अमित शर्मा, करण कुमार, जाकिर हुसैन, अमित दुबे, मिथिलेश कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।