स्नान के क्रम में गहरे पानी में जाने से दुर्घटना
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के सिगंंही नदी में रविवार को दो बालिका स्नान के क्रम में गहरे पानी में डुब गई। जिनकी चिकित्सा के क्रम में मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में चीत्कार मच गई। जानकारी के अनुसार रविवार को करीब साढ़े दस बजे दिन में चुपके से पश्चिम नौतन पंचायत के पांडेय टोला मल्लाह टोली गांव वार्ड 14 निवासी रामाशीष सहनी की 09 वर्षीया पुत्री सलोनी कुमारी और मोसाफिर सहनी की छव वर्षीया पुत्री गुलाबों कुमारी सिगंंही नदी में नहाने के लिए गई और गहरे पानी जाने से दोनों नदी में डुबने लगी। बकरी चरा रहे लोगो ने देखा जिनके चिल्लाने पर ग्रामीण जुटे और दोनों बालिका को नदी से बाहर निकाला गया। दोनो के परिजन ईलाज के लिए नौतन पीएचसी ले गए, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने चिकित्सा के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफ़र कर दिया। बेतिया जाने के क्रम में दोनों बालिका ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मौत की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों किशोरी पट्टीदारी में बुआ भतिजी बताई गई है। गांव में मातम में छाया हुआ है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि काशीलाल प्रसाद और सरपंच प्रतिनिधि शिव मुखिया परिजनों को ढांढ़स बंधाने में लगे। ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे राजस्व पदाधिकारी रमेश कुमार और कर्मचारी अफलातून ने घटनास्थल का मुआयना किया। रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजने की बात बताई गई है।
Post Views: 144