Tue. Jul 1st, 2025

 

असामाजिक तत्वों व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को चिन्हित कर करें कड़ी कार्रवाई 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र में पर्व को देखते हुए प्रेम, सद्भाव व शांति व वातावरण वर्क आफ बरकरार रखते हुए विधि व्यवस्था को ठेस नहीं पहुंचे जिसे लेकर श्रीनगर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र के भवानीपुर, बघम्बरपुर, पुजाहा, , पटजिरवा, क्षेत्रों में पूरे दलबल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। गाड़ियों के सायरन और सशस्त्र पुलिस बल को देखकर ग्रामीण अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों के किनारे खड़े हो गए। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नागपंचमी एवं महावीरी झंडा त्योहार शांतिपूर्वक आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता के साथ मनाई जाए यही हम लोगों से उम्मीद करते हैं। उन्होंने फ्लैग मार्च के दौरान सड़कों के किनारे खड़े लोगों को समझाते हुए कहा कि त्योहार एकता और भाईचारा का संदेश देता हैं। इस अवसर पर मानव आपसी बैर भाव को भूलकर शांतिपूर्ण वातावरण में एक दूसरे से मिलते जुलते हुए त्यौहार का लुत्फ उठना है यही मानवता है जिसे आदमी को नहीं भूलनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी भी तरह की जरुरत पडने पर अविलंब पुलिस को सुचना दे पुलिस हर समय किसी भी समस्या से निपटने के लिए तत्पर है। अस्त्र-शस्त्र व डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस फ्लैग मार्च में पीएसआई दीपक कुमार, सनातन कुमार, अंकित कुमार,श्रीकांत कुमार सहित पुलिस रिजर्व गार्ड मौजूद रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply