Mon. Dec 23rd, 2024

बोलरो ने स्कूली विद्यार्थियों को रौंदा, तत्क्षण दो की मौत, चिकित्सा के क्रम में एक की मौत

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 727 नौनिहालों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है। विगत दिनों स्कूल जा रहे किशोर किशोरियों को एक बोलेरो ने रौंद दिया, हालाकि उस घटना में किसी की मौत नहीं हुई, केवल कुछ बालिका व किशोरी के घायल होने की खबर मिली।

इधर शुक्रवार को बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग एनएच 727 के पोखरभिंडा के पास फिर एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने स्कूली किशोरों को रौंद दिया, जिसमें तीन की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार स्कूल से छुट्टी के बाद विद्यार्थी घर लौटने के क्रम में तेज रफ्तार बोलेरो ने 06 स्कूली विद्यार्थियों को रौंदा, जिसमें तीन की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में दो विद्यार्थियों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक की मौत ईलाज के दौरान हो गई। जीएमसीएच के चिकित्सकों ने उत्कृष्ट चिकित्सा के लिए घायल विद्यार्थी को रेफर कर दिया। बेतिया नगर निगम की उप मेयर गायत्री देवी जीएमसीएच पहुंचकर दुर्घटना में घायल विद्यार्थियों की स्थिति से अवगत हुईं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply