पुलगाव कपड़ा बाजार में लगातार शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा पुलगांव के थोक कपड़ा बाजार में ड्रैनेज सिस्टम को सुधारा नही गया है। हालात यह है। कि बारिष के बीच बाजार तालाब के रुप में रहे हैं। कामध्ंाधा छोड व्यापारी मोटर लगातार पानी निकालने के लिए जुगाड़ कर रहे है। बीते लम्बें समय तक से शिकायत के बाद भी प्रशासन के कानों में जू तक नही रेंगा है।