Sun. Dec 22nd, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत लौरिया नगर पंचायत स्थित सब्जी विक्रेता संघ ने स्थायी सब्जी मंडी निर्माण को लेकर फिर हूंकार भरा है। बरसात प्रारम्भ होने बावजूद सब्जी मंडी निर्माण का कार्य अधूरा रहने से सब्जी विक्रेताओ में काफी रोष है। सब्जी विक्रेता संघ के नगर अध्मक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि बरसात व बाढ का समय है। क्षेत्र में बाढ़ कभी आ सकती है। स्थायी जगह नही मिलने के कारण कुछ खुदरा दुकानदार सहित सभी थोक सब्जी के थोक व्यवसायी अभी अपनी दुकान लौरिया मेला ग्राउंड मे लगा रहे हैं। बाढ आने के बाद एक भी दुकान बाढ के पानी से बच नही पायेगा। ऐसे में सब्जी विक्रेता संघ के सदस्यों ने बरसात भर के लिये थोक व खुदरा सब्जी बेचने को नगर कार्मपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर अस्थायी जगह की मांग किया है। जिससे दुकानदार बाढ व बरसात में भी अपना व्मवसाय कर सकें। संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि अगर विभाग हमें बरसात पूर्व अस्थायी दुकान नही देता है तो हम शांतिपूर्ण आन्दोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर प्रभु प्रसाद राजकुमार साह, मनोज साह, मदन साह, ओमप्रकाश साह, कृष्णा साह, सर्वण महतो, कमलेश कुशवाहा, हरिहर कुशवाहा व दर्जनों सब्जी विक्रेता उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply